(Panipat News) पानीपत। नारी कल्याण समिति की ओर से समिति की कर्मठ सदस्य स्व.तृप्ता गाबा की स्मृति में उनकी पहली पुण्यतिथि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़ौली में विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए चार छत वाले पंखे दान दिए गए। समिति की प्रधान कंचन सागर ने भावुक होते हुए बताया स्व.तृप्ता अपने जीवन काल में हमेशा से ही समाज सेवा में तत्पर रही हैं। नारी कल्याण समिति उन को याद करते हुए समाज सेवा के कार्य कर रही है।
वह हम सभी के हृदय में अपने प्रेम की ऐसी छाप छोड़ कर गई हैं, जिसे हम जीवन भर नहीं भुला सकते। सुमन सिंगला और नीलम मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि नारी कल्याण समिति ने समय समय पर विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की जरूरतों के अनुसार सहयोग किया है, ताकि छात्रों की शिक्षा प्राप्ति में कोई बाधा ना आए। विद्यालय की प्रिंसिपल आरती सलूजा ने कहा कि नारी कल्याण समिति द्वारा किए गए सहयोग के लिए विद्यालय स्टाफ उनका आभार व्यक्त करता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मलिक ने किया। इस मौके पर सुमन सिंगला, मोनिका सलूजा, कंचन सागर, शैली गाबा, नीलम मेहता, डाईट पानीपत प्राध्यापक तक़दीर सिंह, संजय कुमार, सुशील कुमारी, मधु बाला, राम नरेश, जसबीर सिंह, दीपिका धवन, ममता देवी, रविंद्र सिंह, उमेद सिंह, बलविंद्र सिंह,प्रदीप मलिक आदि उपस्थित रहे।