आईबी पीजी कॉलेज में बीसीए पांचवें सेमेस्टर के 5 विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में बनाई जगह

0
303
Panipat News/In IB PG College 5 students of BCA fifth semester made place in the merit list of KUK
Panipat News/In IB PG College 5 students of BCA fifth semester made place in the merit list of KUK
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में बीसीए पांचवें सेमेस्टर के 5 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में शीर्ष 15 में अपना स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में चाहे ऑफलाइन परीक्षा हो या ऑनलाइन परीक्षा हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में केयूके की मेरिट सूची में अपना नाम रोशन करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।

 

 

Panipat News/In IB PG College 5 students of BCA fifth semester made place in the merit list of KUK
Panipat News/In IB PG College 5 students of BCA fifth semester made place in the merit list of KUK

छात्र दीपक मेरिट सूची में प्रथम स्थान

बीसीए पांचवी सेमेस्टर में छात्र दीपक ने 97.83 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में प्रथम स्थान, छात्रा साक्षी ने 96.33 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा स्थान, छात्र शुभम शर्मा ने 94.83 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान, छात्र विजय ने 94.5 प्रतिशत अंक लेकर 11 स्थान और छात्रा तमन्ना ने 94.33 प्रतिशत अंक लेकर 14 स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के महासचिव एलएन मिगलानी एवं उपप्रधान बलराम नंदवानी ने सभी छात्र, छात्राओं को और कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता, डॉ रंजू, प्रोफेसर विनय भारती, प्रोफेसर नीतू भाटिया, प्रोफेसर दीप्ति, प्रोफेसर रितु और प्रोफेसर मोहित को शुभकामनाएं दी।