आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में सोमवार को कक्षा नर्सरी ‘ए’ व ‘बी’ के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य ही धन है। विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में कक्षा अध्यापिका अदिति व टीना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। मंच संचालन का कार्य अदिति द्वारा किया गया। इसके उपरांत गुरप्रीत, समायरा, शुभम, केल्विन, बलजोत, देवांश ध्रुव, लविश, दिव्या ने अपने भाषणों में बताया कि स्वास्थ्य ही धन है”। क्योंकि, हमारा शरीर ही हमारी अच्छी और बुरी सभी तरह की परिस्थितियों में हमारे साथ रहता है। इस संसार में कोई भी हमारे बुरे समय में मदद नहीं कर सकता है। इसलिए, यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है, तो हम अपने जीवन में किसी भी बुरी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।
व्यायाम और भरपूर आराम अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी
यदि कोई स्वस्थ नहीं है, तो वह अवश्य ही जीवन का आनंद लेने के स्थान पर जीवन में स्वास्थ्य संबंधी या अन्य परेशानियों से पीड़ित होगा। संतुलित आहार लेना, व्यायाम करना और भरपूर आराम अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने की कुंजी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए हमें आसपास साफ-सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इसके उपरांत अर्णव, दृष्टि, जतिन, विहान कृष्णा, भूमि, कियारा, दैविक, राइमा, सौरिस, तेजस लावण्या सानवी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि हम सबको मिलकर सफाई करनी चाहिए, ताकि हमारा शरीर स्वच्छ रहे। हमें फलों का सेवन करना चाहिए। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक गान व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही
साथ ही साथ दीक्षांत, राक्षिक, कियारा, सायशा, समर्थ, सृष्टि, युवराज ने विषय से संबंधित अपने अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि किसी भी कार्य को करने के लिए हमारा स्वास्थ्य सही होना चाहिए तभी हम मन से कार्य कर सकेंगे। जो व्यक्ति अच्छे जीवन शैली का पालन करता है वह जीवन में हमेशा स्वस्थ रहता है। जो व्यक्ति अपने खानपान और रहन-सहन आदि का ख्याल नहीं रखता वह बीमार हो जाता है। हमें संतुलित आहार में लेना चाहिए।