चैक बाउंस के मामलों में पीओ घोषित तीन आरोपियों को पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार

0
160
Panipat News/In check bounce cases PO declared three accused arrested
Panipat News/In check bounce cases PO declared three accused arrested
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर व उद्धोषित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलया हुआ है। अभियान के दौरान मंगलवार को थाना शहर व थाना समालखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर न्यायालय से पीओ घोषित तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रमेश पुत्र अमर सिंह निवासी छिछड़ाना, सोनू पुत्र सतबीर निवासी वधावाराम कॉलोनी व श्री भगवान पुत्र रामरतन निवासी हलदाना पानीपत के रूप में हुई। तीनों आरोपी चैक बाउंस के अलग-अलग मामले में न्यायालय से पीओ घोषित है।

तीनों आरोपियों की जमानत हो गई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि चैक बाउंस के मामले में निर्धारित तारीखों पर न पहुंचने पर आरोपी रमेश पुत्र अमर सिंह निवासी छिछड़ाना को पानीपत न्यायालय द्वारा 21 दिसंबर 2022 को पीओ घोषित किया था। इसी प्रकार आरोपी सोनू पुत्र सतबीर निवासी वधावाराम कॉलोनी को चैक बाउंस के मामले में निर्धारित तारीखों पर न पहुंचने पर न्यायालय द्वारा 16 मार्च 2023 को पीओ घोषित किया था। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में आईपीसी की धारा 174 ए के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज दर्ज किए गए थे। इसी प्रकार आरोपी श्रीभगवान पुत्र रामरतन निवासी हलदाना को चैक बाउंस के मामले में निर्धारित तारीखों पर न पहुंचने पर समालखा न्यायालय द्वारा 25 जनवरी 2023 को पीओ घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 174 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों की जमानत हो गई।