आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरदार उधम सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रबंधक रामपाल जागलान रहे। प्राचार्य मनीष घणगस  ने सभी का स्वागत किया और संगीत प्रवक्ता प्रमोद चोपड़ा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रदेश स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया और शांति पाठ के साथ समारोह संपन्न हो गया।

रूचि और प्रतिभा के अनुसार खेल का चुनाव

मुख्य अतिथि राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि भारत धर्म रक्षक वीर ऋषियों वीर जवानों स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानों की जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है। सरदार उधम सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के गांव सुनाम में 26 दिसंबर 1899 में हुआ उनके पिता का नाम सरदार टहल सिंह और माता का नाम नरेन कौर था। सरदार उधम सिंह ने लंदन में जाकर जलियावाला हत्याकांड का बदला लिया उन्होंने कहा कि खेलों से जहां तन-मन स्वच्छ रहता है, वहीं बच्चों में नेतृत्व करने की भावना जागृत होती है। इसलिए बच्चों की रूचि और प्रतिभा के अनुसार खेल का चुनाव करवा कर उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

शिक्षा रोजगार व चरित्र निर्माण का कार्य करती है

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सभी आर्य शिक्षण संस्थाए शिक्षा के साथ साथ खेल व प्रतियोगिताएं आयोजित करके ऊंच कोटि के खिलाड़ी बनाने का काम कर रही हैं और वर्तमान शिक्षा सत्र के दौरान अब तक 36 छात्र प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार ले चुके हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा जहां युवा रोजगार करने में सहयोग देती है, वही चरित्र निर्माण का कार्य भी करती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के सभी साधन दिए जाने चाहिए, लेकिन साधनों से अधिक सहयोग छात्र को साधना देती है। इस अवसर पर प्रमोद चोपड़ा, अनिल कुमार, प्रशांत, सुरजीत कुमार, दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।