आर्य गर्ल्स में कॉमर्स विषय से सान्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में आर्य गर्ल्स की छात्राओं ने विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में इस वर्ष 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कॉमर्स विषय से सान्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। कला विषय में सारिका ने 95 .4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा रिया ने विज्ञान विषय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी
आस्था, दिया, लक्ष्मी, सान्या, ने बिजनेस स्टडी विषय में 100 अंक प्राप्त किए। प्रिया ने इतिहास में 100 अंक हासिल किए। अलका ने पेंटिंग विषय में 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय को अपनी मेधावी छात्राओं पर गर्व है। विद्यालय के प्रबंधक समिति से वॉइस चेयरमैन अरुण आर्य व कैशियर नरेश गर्ग, प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी। और उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत अथक प्रयास और लगन से कठिन समय में भी उत्साह को कम नहीं होने दिया। भविष्य में बच्चों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।