आदमपुर उपचुनाव में विधायक प्रमोद विज ने पंजाबी वोट पर मारी सेंध 

0
237
Panipat News/In Adampur by-election MLA Pramod Vij made a dent in the Punjabi vote.
Panipat News/In Adampur by-election MLA Pramod Vij made a dent in the Punjabi vote.
  • बोले: मुख्यमंत्री मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की नीतियों के प्रभाव से मिली भव्य जीत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश की आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने लगभग 16000 हजार वोट हासिल करके कमल खिलाया है। उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अलग अलग हल्के में जा कर भाजपा के लिए वोट मांगे थे। ऐसे में पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज को आदमपुर के पंजाबी बाहुल्य हल्के असरावा के वोटरों को साधने का जिम्मा पार्टी ने सौंपा था। जिस पर विधायक विज  सेंधमारी करते हुए पड़े कुल 2200 में से 1800 वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में दिलवा कर पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे हैं। यहां पारंपरिक रूप से कांग्रेस का वोट माना जाता रहा है।

जनता झूठे वादों के गुब्बारे उड़ाने वालो को कभी स्वीकार नहीं करेगी

विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि आदमपुर में हुई यह भव्य जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मनोहर नीतियों और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकङ के कुशल नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को स्वीकार करके आदमपुर की जनता ने कांग्रेस के ढांचे को प्रदेश में आने वाले समय में पूरी तरह से नष्ट करने की तैयारी कर ली है और आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी संदेश दे दिया है कि हरियाणा की जनता झूठे वादों के गुब्बारे उड़ाने वालो को कभी स्वीकार नहीं करेगी। दिल्ली और पंजाब की बदहाली देख कर आदमपुर की जनता ने भविष्य में हरियाणा में केजरीवाल को ना आने की चेतावनी भी दे दी है। विज ने आदमपुर की जनता का भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook