Panipat News : गौशाला में गोवर्धन की पूजा का महत्व अधिक : मा.संदीप रावल

0
38
Importance of worshiping Govardhan in Gaushala is greater: Honorable Sandeep Rawal

(Panipat News)पानीपत। गांव डाडौला स्थित श्री राधे राधे गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं कढ़ी चावल का प्रसाद भी वितरण किया गया। गौशाला की कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों जिसमें प्रधान मा.संदीप रावल,महेंद्र कुमार गोयल,विनोद शर्मा, बुधराम शर्मा, बिशन सिंह, बिल्लू वर्मा, दर्शन लाल शास्त्री व नरेश रावल ने हवन मेंं आहूति डाली तथा गौ माता का आशीर्वाद लिया।

गौशाला के प्रधान मा.संदीप रावल ने गौभक्तों कां संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्मग्रंथ भागवत पुराण के अनुसार एक समय की बात जब गोकुलवासी इंद्र देव की पूजा करते थे। जिसके पता चलने के बाद एक दिन भगवान कृष्ण ने उन्हें भगवान इंद्र की पूजा न करने और गोवर्धन पहाड़ी की पूजा करने के लिए कहा। सभी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की बात मानकर अन्नकूट की पूजा प्रारंभ कर दी।

इस बात से भगवान इंद्र अति क्रोधित हो गए और उन्होंने मूसलाधार बारिश करना शुरू कर दिया। जिससे गोकुल में कोहराम मच गया। तब भगवान कृष्ण ने गोकुलवासियों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था। श्रीकृष्ण की दिव्य शक्तियों को पहचानकर इंद्र देव शांत हो गए और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी और बारिश बंद कर। तभी से गोवर्धन पर्वत की पूजा की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि गौशाला में गोवर्धन की पूजा का महत्व अधिक होता है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर की बेहतर स्वास्थ्य व खुशियों की कामना