Panipat News “भारत के रोजगार परिदृश्य पर इंटर्नशिप का प्रभाव” विषय पर एक सेमिनार आयोजित

0
312
Panipat News Impact of internship on India's employment scenario
पानीपत। जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंटर्नशिप सेल द्वारा बीबीए एवं बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “भारत के रोजगार परिदृश्य पर इंटर्नशिप का प्रभाव” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में लगभग 200 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, डॉ. सुनीत शर्मा, डॉ. निधान सिंह, डॉ. सुनीता एवं माधवी के द्वारा अतिथियों, नीरू एवं मिस्टर वीर सिंह (ब्रांच हेड, स्काईलाइन ब्रोकर, पानीपत), दीपक (रिलेशनशिप मैनेजर, स्काईलाइन ब्रोकर, पानीपत) को तुलसी का पौधा देकर एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इंटर्नशिप किसी संगठन में काम करने के तरीके को समझने के अलावा किसी व्यक्ति द्वारा प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करना है जिससे किसी विशिष्ट नौकरी या नौकरी की भूमिका के लिए कौशल योग्यता में सुधार होता है। इंटर्नशिप विद्यार्थियों में सीखने के अवसरों के साथ अनुसंधान क्षमताओं का निर्माण करता है।
इस अवसर पर इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर माधवी (वाणिज्य विभाग) ने कहा कि इंटर्नशिप स्नातक के छात्रों को काम की वास्तविक दुनिया के अनुभवों, चुनौतियों और अवसरों की समझ में सुधार करने के साथ-साथ उनकी अपेक्षाओं और व्यवहार को मांगों के अनुसार निर्धारित करने का अवसर प्रदान करती है। इस इस सेमिनार की मुख्य वक्ता नीरू (ब्रांच हेड स्काईलाइन ब्रोकर बिजनेस पार्टनर शेरखान) रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट एक आकर्षक स्थान है और इसमें कई करियर के विकल्प उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्काईलाइन ब्रोकर  पानीपत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप देने के बहुत ही सुनहरे अवसर प्रदान  करती है और इंटर्नशिप करके विद्यार्थी  स्टॉक ब्रोकर, इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, रिसर्च एनालिस्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडर इत्यादि पोस्ट पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मंच का संचालन सोनिया विरमानी ने किया। इस सेमिनार के सफल आयोजन में डॉ. ज्योति गहलोट, साक्षी मुंजाल,  निशा गुप्ता, रीना, मनीत कौर, आंचल,  शिखा जुनेजा ने अहम भूमिका निभाई।