Aaj Samaj (आज समाज),Construction Will Not Be Allowed In Illegal Colonies, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों में निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे वैध कॉलोनियों में ही प्लाट या मकान खरीदें। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में निर्माणाधीन भवनों को तोड़ने के लिए डीटीपी को सख्त आदेश दे दिए गए हैं।
अवैध कॉलोनियों में कड़ी मेहनत से जमा की गई पूंजी ना लगाए
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने डीटीपी को आदेश देते हुए कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बख्शा ना जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के बारे में प्राथमिक सूचना पर ही तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों पर भी सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने डीटीपी को आदेश देते हुए कहा कि आमजन को समय-समय पर मुनादी कराकर इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे अनाधिकृत अवैध कॉलोनियों में कड़ी मेहनत से जमा की गई पूंजी ना लगाए।
अवैध निर्माणों पर होगी तुरंत कार्रवाई: डीटीपी
डीटीपी सुनील आंतिल ने कहा कि उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध निर्माणों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाएगी। डीटीपी ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले तीन महीने से अवैध निर्माणों पर काफी हद तक रोक भी लगी है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले व संलिप्तता पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी तुरंत कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने भी आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अवैध कॉलोनियों में निर्माण ना करें अन्यथा उनके निर्माणाधीन भवन को विभाग द्वारा तुरन्त तोड़ दिया जाएगा।