Panipat News खरखौदा में अवैध पार्किंग बनी जाम का कारण , चालान काटने का अभियान शुरू

0
110
Panipat News Illegal parking becomes the cause of jam in Kharkhoda
खरखौदा। खरखौदा शहर में अवैध पार्किंग जाम का कारण बनी हुई थी। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल द्वारा खरखौदा की आवश्यकता के मुताबिक एक ट्रैफिक युनिट लगाई गई है। जिन्होंने यातायात को कंट्रोल करने के लिए चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि शहर को जाम मुक्त किया जा सके। पहले चरण में बस स्टैंड, थाना कलां चौक व दिल्ली चौक के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर में अवैध पार्किेग में ना खड़ा करें।