डंपिंग स्टेशन पर अवैध खनन का खेल 

0
170
Panipat News/Illegal mining game at dumping station
Panipat News/Illegal mining game at dumping station
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के गांव में नगर निगम की ओर से बनाए गए डंपिंग स्टेशन पर अवैध खनन का खेल चल रहा है। दरअसल, नगर निगम ने एक कंपनी को कबाड़ के डंपिंग और वहां से बनी खाद की लिफ्टिंग का टेंडर दिया हुआ है। अब इस कंपनी के ही कर्मचारी लिफ्टिंग की आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं। इसका पता जब साथ लगते खेत मालिकों को लगा तो वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सोमवार शाम को वहां जमकर हंगामा हो गया। पहले ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जब खनन नहीं रुका तो ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को भी बुला लिया। इसके बाद खनन में प्रयोग की जा रही जेसीबी और डंपरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

थाने में दी लिखित शिकायत 

जानकारी देते हुए पड़ोसी खेत मालिक कृष्ण ने बताया कि डंपिंग स्टेशन पर पहले निगम की ओर से कूड़ा डाला जाता था। अब यहां से मिट्टी उठाई जा रही थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने यहां काम करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों से खनन न करने की अपील की, लेकिन काम नहीं बंद हुआ। डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पुलिस आई पुलिस को अवैध खनन का मामला बताकर इसकी शिकायत भी दी। पुलिस ने काम बंद करवा खनन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को मौके से जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को मौके की फोटो-वीडियो उनके वॉट्सऐप पर दे दी है। वहीं इस बारे मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत दी।