आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली)। धनसौली गांव में कब्रिस्तान की जगह ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गोबर व कूड़ा डालने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जल्द समस्या का समाधान ना होने पर बीडीपीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
आक्रोशित ग्रामीण मजीद, बशीर, लतीफ, यामीन, यासीन, इकबाल, नसीम अली, इमरान, नूरहसन, सद्दाम हुसैन, इसाक, रोशन, शादीन, ताराचंद, सलीम, रूपचंद, रोहतास, गुलाब, मंजनू आदि ने बताया कि उनके गांव में कब्रिस्तान की जगह पर गांव के कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा कर गोबर डाल रखा है और कूड़ा भी डाल रहे है। जिससेे उन्हें मइयत को दफनाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है, लेकिन बार बार लिखित व मौखित शिकायत करने के बाद भी प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है। अब वो चुप नहीं बैठेंगे। अगर प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नही दिया तो वों बीडीपीओ कार्यालय सनौली खुर्द के सामने धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान
Connect With Us: Twitter