Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Constructions,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर जिला नगर एवं योजनाकार विभाग द्वारा मंगलवार को सनौली रोड, ऊझा रोड, उग्राखेड़ी तथा भैंसवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। डीटीपी सुनील कुमार अंतिल ने कहा कि जिले की सीमा के अन्दर किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण को तोड़ने के मुख्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माणों को बख्शा ना जाए। इतना ही नहीं अवैध निर्माण करने वाले व संलिप्तता में पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे वैध कॉलोनियों में ही मकान या प्लाट खरीदें। प्रदेश सरकार द्वारा भी वैध कॉलोनियों में ही पेयजल सीवर, सड़क आदि की सुविधा दी जाती है। इसलिए आमजन अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का निर्माण ना करें।
यह भी पढ़ें : Karnal News : ना फरमानी करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook