- एक टैंकर, तेल से भरे 4 ड्रम (800 लीटर तेल) 10 ड्रम खाली, एक कैन से 20 लीटर डीजल, एक माप, एक कुप्पी, 3 पाइप व एक कटा हुआ ड्रम व एक बाल्टी बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए टू की टीम ने रिफाइनरी रोड पर टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 4 आरोपियों को रंगे हाथों काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी रिफाइनरी से तेल लेकर जाने वाले टैंकरों के चालकों से मिलीभगत कर टैंकर से तेल चोरी का अवैध धंधा कर रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अभियान के तहत सीआईए टू की टीम बुधवार को गश्त के दौरान पेप्सी पुल के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रिफाइनरी से पेप्सी रोड पर दुकानों के पीछे प्लाट में चार- पांच युवक रिफाइनरी से टैंकरों में तेल लेकर जाने वाले ड्राइवरों के साथ मिली भगत कर टैंकरों के लॉक को अपने पास बनाई हुई चाबियों से खोलकर तेल चोरी कर रहे है।
मौके से तेल व सामान बरामद
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला लाकर मौके पर दबिश दी तो दुकानों के पीछे प्लाट में चार युवक एक टैंकर का ढक्कन खोलकर तेल निकाल रहे थे। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान जयभगवान पुत्र गंगादत्त निवासी शहजानपुर करनाल, मैनपाल पुत्र जनारधन निवासी ददलाना, मनोज पुत्र बृजपाल निवासी बराला कैराना यूपी व वकील पासवान पुत्र ध्यानी पासवान निवासी चक्का पीर दरभंगा बिहार हाल नीलो खेड़ी करनाल के रूप में बताई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक टैंकर, तेल से भरे 4 ड्रम (800 लीटर तेल) 10 ड्रम खाली, कैन से 20 लीटर डीजल, एक माप, एक कुप्पी, 3 पाइप व एक कटा हुआ ड्रम व एक बाल्टी बरामद हुई।
गिरोह का मास्टर माइंड है गिरफ्तार आरोपी जयभगवान
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार आरोपी जयभगवान है। आरोपी जयभगवान ने पूछताछ में बताया वह टैंकरों के ड्राइवरों और कंडक्टरों से संपर्क करता और उनकों 50 रूपए लीटर तेल खरीदने का प्रलोभन देता। चालक रिफाइनरी से टैंकर निकालकर पैट्रोल पंप पर जाने से पहले रिफाइनरी रोड पर दुकानों के पीछे उसके पास प्लाट पर पहुंच जाते। तेल चोरी के अवैध धंधे में आरोपी मैनपाल उसका बराबर का हिस्सेदार है। वही आरोपी मनोज दोनों आरोपियों से चोरी का तेल खरीदकर यूपी ले जाकर बेचता है। आरोपी मनोज बुधवार को तेल लेने के लिए आरोपियों के पास आया हुआ था। आरोपी वकील पासवान टैंकर पर ड्राइवर है जो पानीपत रिफानरी से पेट्रोल पंप पर लेकर जाता है।
आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी मैनपाल व वकील पासवान को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी जयभगवान व मनोज से गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस