Illegal Arms Supply : अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
264
Panipat News-Illegal Arms Supply
आरोपी संजय
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Arms Supply, पानीपत: अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में सीआईए वन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने गत 18 मई को रिफाइनरी रोड पेप्सी पुल पर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ काला पुत्र रघबीर निवासी ऐचरा जीन्द को एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने बताया था कि गांव में उनके परिवार की पड़ोस में रजिश चल रही है। रंजिश के चलते उसके बड़े भाई संजय ने कुछ महिने पहले उक्त देसी पिस्तौल लाकर उसको दिया था। पुलिस टीम ने थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी ओमप्रकाश को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी संजय की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

आरोपी संजय का पहले भी आपराधिक रिकार्ड 

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शनिवार देर सायं सीआईए वन टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय को पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी संजय ने अपने छोटे भाई ओमप्रकाश को अवैध देसी पिस्तौल देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह करीब एक साल पहले अंबाला में एक अज्ञात युवक से 25 हजार रूपए में उक्त देसी पिस्टल खरीदकर लाया था। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी संजय को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी संजय का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा जिला करनाल के थाना असंध में व जानलेवा हमला करने का एक मुकदमा जींद के सफीद थाना में दर्ज है। उक्त मामलों में आरोपी 18 साल की सजा पूरी होने पर वर्ष 2022 में जेल से बाहर आया था।