• सांसद ने दिया आश्‍वासन, संस्‍थान बनने से बढ़ेगा कारोबार
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्‍नॉलोजी (आइआइएचटी) एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्‍यों ने वीरवार को सांसद संजय भाटिया से मुलाकात की। पटका पहनाकर उनका स्‍वागत किया। एसोसिएशन के सदस्‍यों ने सांसद से मांग की कि पानीपत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी खोला जाए। हैंडलूम का डिप्लोमा और डिग्री की पढ़ाई हो सकेगी। भारत सरकार के उद्योग विभाग मंत्रालय के माध्यम से इसे खोला जा सकता है। इंस्टीट्यूट खुलने से न केवल पानीपत में टेक्‍सटाइल का कारोबार बढ़ेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद ने आश्‍वासन दिया कि वह संसद में यह आवाज उठाएंगे।

शहर में उद्योग को बढ़ावा देने में आइआइएचटी के विद्यार्थियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही

एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर ने कहा कि भारत के अन्य राज्यों में इस तरह के संस्‍थान चल रहे हैं। पानीपत शहर हैंडलूम उद्योग की वजह से दुनिया में जाना जाता है। यहां से लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का हैंडलूम का सामान निर्यात किया जाता है। शहर में उद्योग को बढ़ावा देने में आइआइएचटी के विद्यार्थियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। दूसरे राज्यों से शिक्षा ग्रहण कर यहां अपनी जीविका के लिए आते हैं। अगर पानीपत में ही ऐसा संस्थान खोला जाए, जिससे यहां के युवाओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने ही शहर में अच्छी नौकरी मिल सके।

चीन से आयात करना बंद कर दिया है

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, एनसीआर, चंडीगढ़, दिल्ली एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश एरिया के लिए भी संस्‍थान उपयोगी होगा। पानीपत में ही अब पोलर, मिंक कंबल और थ्रीडी बेडशीट बनने लगी हैं। इससे हमने चीन से आयात करना बंद कर दिया है। प्रधान के अलावा सचिव भंवर लाल, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश रनोलिया, कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सैनी, वारिस खान, एसके सुमन, हिमांशु माथुर, रामफल, एसके सुमन, आदेश सिंह अनिल मित्‍तल ने सांसद को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन