पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण है सबसे जरूरी, स्वच्छता का भी रखें ध्यान: राजीव परुथी
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है ये कहना मॉडल टाउन स्थित पीसीसी एकेडमी के डायरेक्टर राजीव परुथी का। सावन के मौसम की शुरूवात हो चुकी है। इस मौसम में उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ जगह जगह पौधे लगाए। राजीव परुथी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं।
वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा
मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। राजीव परुथी ने बताया कि पर्यावरण की सेहत के लिए दो कामों का निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है, पहला पौधारोपण और दूसरा स्वच्छता। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ्य संबंधी खतरे झेलने पड़ते हैं। इसलिए सभी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे। इस अवसर पर एकेडमी में निदेशक राजीव परुथी ने सभी विद्यार्थियों को पौधा देकर पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर झलक, तपूर, खुशी, दीक्षा, विद्या, तान्या, जस्सीका, सिमरन व भव्या आदि उपस्थित रहे।