आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है ये कहना मॉडल टाउन स्थित पीसीसी एकेडमी के डायरेक्टर राजीव परुथी का। सावन के मौसम की शुरूवात हो चुकी है। इस मौसम में उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ जगह जगह पौधे लगाए। राजीव परुथी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं।

 

 

Panipat News/If you want to save the environment then plantation is most important take care of cleanliness too: Rajiv Paruthi

वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा

मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। राजीव परुथी ने बताया कि पर्यावरण की सेहत के लिए दो कामों का निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है, पहला पौधारोपण और दूसरा स्वच्छता। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ्य संबंधी खतरे झेलने पड़ते हैं। इसलिए सभी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे। इस अवसर पर एकेडमी में निदेशक राजीव परुथी ने सभी विद्यार्थियों को पौधा देकर पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर झलक, तपूर, खुशी, दीक्षा, विद्या, तान्या, जस्सीका, सिमरन व भव्या आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष