प्‍यार करो तो शादी तक निभाओ भी : गुलजार छान्‍नीवाला

0
311
Panipat News/If you love do it till marriage: Gulzar Chhaniwala
Panipat News/If you love do it till marriage: Gulzar Chhaniwala
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पंडित जी और भोले बाबा जैसे गीतों से मशहूर हो चुके गुलजार छान्‍नीवाला ने कहा कि प्‍यार करो तो शादी तक निभाओ भी। मैंने भी प्‍यार किया। जल्‍दी से शादी भी कर ली। गुलजार यहां पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उन्‍होंने छात्रों की फरमाइश पर अपने गीत सुनाए। उनके साथ सेल्‍फी भी ली।

गुलजार अब फि‍ल्‍मों में भी भाग्‍य आजमा रहे हैं

गीतकार गुलजार अब फि‍ल्‍मों में भी भाग्‍य आजमा रहे हैं। उनकी 14 अक्‍टूबर को डीजे वाले बाबू हरियाणवी फि‍ल्‍म आ रही है। वह अपनी पत्‍नी माही गौड़ के साथ आए थे। इस फि‍ल्‍म में माही भी उनके साथ काम कर रही हैं। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने उनका स्‍वागत किया। राकेश तायल ने कहा कि हरियाणवी संस्‍कृति को हमें बढ़ावा देना चाहिए। हरियाणवी भाषा में अच्‍छी फि‍ल्‍में बन रही हैं।

हरियाणा के युवा अगर साथ देंगे तो आगे भी बेहतर फि‍ल्‍में बन सकेंगी।

कलाकारों का सम्‍मान करते हुए अच्‍छी फि‍ल्‍मों को देखना चाहिए। गुलजार ने कहा कि हरियाणा के युवा अगर साथ देंगे तो आगे भी बेहतर फि‍ल्‍में बन सकेंगी। नए कलाकार सामने आ सकेंगे। दक्षिण के स्‍टंट मास्‍टर के गणेश ने इसे निर्देशित किया है। बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी ने भी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में मंच संचालन इवेंट मैनेजर तरुण मिगलानी ने किया। क्रिएटिव लीड हार्दिक के अलावा अमन, अनुभव, शिवम ने सहयोग किया।

 

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार