रुद्राभिषेक करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे: पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) 

0
264
Panipat News/If you do Rudrabhishek you will feel miraculous changes in life: Pandit Dev Narayan Upadhyay (astrologer)
Panipat News/If you do Rudrabhishek you will feel miraculous changes in life: Pandit Dev Narayan Upadhyay (astrologer)
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पचरंगा बाजार स्थित पूर्व यान घाटी पचरंगा बाजार स्वयंभू हनुमान मंदिर के प्रांगण में जिंदल परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) के सानिध्य में किया गया। रुद्राभिषेक मनोज जिंदल ने सपरिवार किया। पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य)  रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों के द्वारा अभिषेक करना। जीवन में कोई कष्ट हो या कोई मनोकामना हो तो सच्चे मन से रुद्राभिषेक कर के देखें निश्चित रूप से अभीष्ट लाभ की प्राप्ति होगी। रुद्राभिषेक ग्रह से संबंधित दोषों और रोगों से भी छुटकारा दिलाता है। शिवरात्रि, प्रदोष और सावन के सोमवार को यदि रुद्राभिषेक करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे।

 

 

Panipat News/If you do Rudrabhishek you will feel miraculous changes in life: Pandit Dev Narayan Upadhyay (astrologer)
Panipat News/If you do Rudrabhishek you will feel miraculous changes in life: Pandit Dev Narayan Upadhyay (astrologer)

रुद्राभिषेक के लिए तांबे के बर्तन की बजाय करें अन्य धातु का उपयोग 

घर में भी रुद्राभिषेक किया जा सकता है। पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि रुद्राभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करना चाहिए। तांबे के बर्तन में दूध, दही या पंचामृत आदि नहीं डालना चाहिए। तांबे के पात्र में जल का तो अभिषेक हो सकता है, लेकिन तांबे के साथ दूध का संपर्क उसे विष बना देता है, इसलिए तांबे के पात्र में दूध का अभिषेक वर्जित होता है। इस मौके पर मनोज जिंदल, ऋतिक, कशिश, संदीप, बृज मोहन मिश्रा, मूलचंद चौहान, नरेश जैन, पंडित राज कुमार पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।