गुरुकुल है तो धर्म बचा हुआ है: आचार्य संजीव वेदालंकार

0
305
Panipat News/If there is Gurukul then religion is saved: Acharya Sanjeev Vedalankar
Panipat News/If there is Gurukul then religion is saved: Acharya Sanjeev Vedalankar
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि दयानन्द संस्थान वेद मन्दिर की ओर से गुरुकुल खतौली, दुदली मुजफ्फरनगर में पानी की ऊचित व्यवस्था के लिए आचार्य पवन वीर के आग्रह पर सबमर्सिबल के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई, जिसमें प्रधान सरिता आहूजा एवं अचला गक्खड़ का विशेष सहयोग रहा और गुरुकुल के शिष्यों के लिए 50 गर्म कम्बलों की व्यवस्था करने का भी भरोसा दिलवाया। आचार्य संजीव वेदालंकार ने कहा कि गुरुकुल है तो धर्म बचा हुआ है। जहां श्रेष्ठ मनुष्य की आधारशिला रखी जाती है।

गुरुकुल से शिक्षित बालक कभी भी किसी के अधर्म या अनैतिक नहीं करता

गुरुकुल से शिक्षित बालक कभी भी किसी के अधर्म या अनैतिक नहीं करता और राष्ट्र निर्माण में पूर्ण सहयोग करता है। आज संध्या की कक्षा में मूर्ति गोयल एवं किरण गर्ग ने बच्चों व महिलाओं को सर्दियों का उपहार गर्म मोजे व मूंगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया। प्रधान सुरेश आहूजा ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया तथा शान्तिपाठ द्वारा कार्यक्रम का सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर शशी अग्रवाल, सोनिया आर्या, शशि लूथरा, मोनू गांधी, बलदेव लूथरा, गयाप्रसाद आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook