इंडस्‍ट्री की ग्रोथ जल्‍द बढ़ानी है तो एआई को अपनाना होगा

0
177
Panipat News/If the growth of the industry is to be increased quickly then AI has to be adopted.
Panipat News/If the growth of the industry is to be increased quickly then AI has to be adopted.
  • पाइट में एमएसएमई की तरफ से पांच दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञों ने किया जागरूक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डाटा साइंस के माध्‍यम से आपको ये पता चल सकता है कि किस बिजनेस में ज्‍यादा लाभ कमाया जा सकता है। किस बिजनेस को शुरू किया जाना चाहिए। इंडस्‍ट्री का जो विकास एक दशक में होता था, वही विकास कम समय में हासिल किया जा सकता है। यह सब हो सकता है आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस यानी एआइ तकनीक के माध्‍यम से। इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस पर पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम कराया गया। भारत सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, करनाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने जागरूक किया।

ब्‍लाक चेन के माध्‍यम से साइबर सिक्‍योरिटी बढ़ाई जा सकती है

केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से डॉ.नीरज गुप्‍ता एवं पाइट से दीपक सिंगला ने ब्‍लॉक चेन एप्‍लीकेशन पर अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा कि ब्‍लाक चेन के माध्‍यम से साइबर सिक्‍योरिटी बढ़ाई जा सकती है। इन दिनों ब्‍लाक चेन विशेषज्ञों की बेहद मांग है। अंबाला से मगमा रिसर्च एंड कंसलटेंसी सर्विस संस्‍थापक निदेशक गौरव कुमार ने डाटा एनालिसिस का महत्‍व बताया। पाइट से डॉ.बीके वर्मा ने डाटा साइंस में एआइ की भूमिका, डॉ.शक्ति अरोड़ा एवं डॉ.विवेक डाबरा ने साइबर सिक्‍योरिटी पर लेक्‍चर दिया। समापन अवसर पर एमएसएमई के निदेशक संजीव चावला, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ. शक्ति कुमार, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा, सीएसई एमर्जिंग टेक्‍नालोजी के एचओडी डॉ.देवेंद्र प्रसाद, डॉ.अंजू गांधी, डॉ.सुरेश गुप्‍ता, डॉ.दिनेश, डॉ. सुनील ढुल मौजूद रहे।