पानीपत। आईसीपी शिक्षा संस्थान के संस्थापक सीए हिमांशु ग्रोवर के नेतृत्व में सीए छात्रों के लिए एक विशेष प्रेरणात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पानीपत ब्रांच ऑफ आईसीएआई के वर्तमान अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। सेमिनार की शुरुआत में सीए हिमांशु ग्रोवर और एडवोकेट दीपांशु ग्रोवर ने सीए जगदीश धमीजा का हार्दिक स्वागत किया। सीए जगदीश धमीजा ने छात्रों को अपनी सीए कोर्स की यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कठिन समय में अपनी प्रेरणा को बनाए रखने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने अपने सफर के उतार-चढ़ावों का कैसे सामना किया। उनके विचारों ने छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ने और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सीए हिमांशु ग्रोवर ने सीए जगदीश धमीजा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीए हिमांशु ग्रोवर, एडवोकेट दीपांशु ग्रोवर और सीए इंदरजीत सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने भी छात्रों को अपने अनुभवों से लाभ उठाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि छात्र अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित और सशक्त हो सकें।