टेक्निकल एडवांसमेंट बूटकैम्प प्रोग्राम का सफल समापन

0
169
Panipat News/IB Post Graduate College Panipat
Panipat News/IB Post Graduate College Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल और मेधा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर एडवांसमेंट बूट कैंप, लैब एडवांसमेंट और टेक्निकल एडवांसमेंट बूटकैम्प प्रोग्राम का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 151 विद्यार्थियों ने अपने इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगिता वाले युग में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए 21 वीं सदी के कौशलों में निपुण होना  भी बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि ये कौशल विद्यार्थियों को रोज़गार के लिए तैयार करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। व्यक्तित्व विकास आपके बिहेवियर,एटीट्यूड और प्रस्तुति के साथ – साथ लोगों से बात करने का तरीका और ऐसे ही बहुत सी चीजों को उभारता है।

महाविद्यालय ने गैर-लाभ संस्था मेधा के साथ एमओयू साइन किया

इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु हमारे महाविद्यालय ने गैर-लाभ संस्था मेधा के साथ एमओयू साइन किया है, जिसमें मेधा संस्था हमारे महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार कौशल सीखाने के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों से भी जोड़ती है। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि आपका कौशल आपके व्यक्तित्व एवं जिंदगी जीने के तरीकों को बेहतर बनाता है, जिससे  आप बेहतर जिंदगी जीते हैं। आपके अलग व्यक्तित्व से लोगों के मन में आपके लिए एक सकारात्मक सोच बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि  हमें हर्ष है कि इस बूट कैंप से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में पहले से बहुत ज्यादा बदलाव आया है। मेधा संस्था सिर्फ कौशल का विकास ही नहीं करती बल्कि विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों के साथ इंटर्नशिप और रोजगार से भी जोड़ती है।

सफल आयोजन में मेधा से पियूष गुप्ता का मुख्य योगदान रहा

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेधा के सह संस्थापक ब्योमकेश मिश्रा, राहुल सिंघल (एचडीएफसी म्यूचुअल फंड) और नीतीश रहे। मेधा के सह संस्थापक व्योमकेश ने कहा कि आजकल कॉलेज में नए नए बदलाव आ रहे है और इन्ही बदलावों के साथ जो कॉलेज अपने आप को बदल लेता है व उन्नति के साथ अग्रसर हो जाता है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति से युधिष्ठिर मिगलानी और सागर कालरा( आर्च फैब)से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन अश्विनी,खुशी,दीक्षा और काजल ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेधा से पियूष गुप्ता का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. मधु शर्मा, डॉ.नीलम दहिया, डॉ.पूनम मदान, डॉ किरण मदान, प्रो. पवन कुमार, प्रो. रुचिका बत्रा, प्रो. पूजा, प्रो.लीना,प्रो.रेखा और मेधा संस्था से सदफ सिरज, चंद्रभूषण, अभिषेक, नेहा, विवेक और शाहिद अली आदि मौजूद रहे।