आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 16 – 18 नवंबर, 2022 तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हुई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 पदक जीते। सागर प्रथम वर्ष के छात्र ने 77 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अमन बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने 60 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती में द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक लिया तथा प्रथम वर्ष से ही साहिल ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का मान बढ़ाया है।
प्राचार्य ने विजेता छात्रों को इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि ये छात्र अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों के लिए कैंप लगाएंगे जो कि आगामी माह में कोल्हापुर (महाराष्ट्र)में होनी है तथा वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विजेता छात्रों के कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधक समिति के महासचिव एलएन मिगलानी एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सम्मानित किया तथा बधाई दी। प्राचार्य ने विजेता छात्रों को आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो. पीके. नरूला, डॉ. जोगेश, प्रो. सुरेंद्र देशवाल, लिपिक प्रेम बजाज एवं ममता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन