राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आईबी पीजी कॉलेज की टीम प्रथम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज निसिंग, करनाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया, जिसमें राज्य के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र आदि विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रदर्शित कर बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में आईबी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा उन्हें कॉलेज द्वारा नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वर्किंग मॉडल को बनाने में प्राध्यापकों ने बच्चों को सहयोग दिया
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों की मेहनत एवं कुशल मार्गदर्शन को दिया। मेधावी विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग और विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने सम्मानित किया और बच्चों को आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया। इस वर्किंग मॉडल को बनाने में गणित विभाग के सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को सहयोग दिया।