आईबी पीजी कॉलेज के छात्रों ने केयू द्वारा आयोजित एमए हिंदी अंतिम वर्ष में मेरिट सूची में स्थान हासिल किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एमए हिंदी अंतिम वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार ने पहला, छात्रा नीलम ने दूसरा, छात्रा शिवानी ने चौथा, अमन ने पांचवा, छात्रा अंजली ने छटा, छात्रा शालू ने आठवां स्थान प्राप्त किया। एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा रचना ने प्रथम व छात्रा स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आईबी प्रंबध समिति के महासचिव श्रीयुत एलएन मिगलानी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय कीपरम्परा के अनुरूप विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा व हर संभव मदद की जाएगी।
महाविद्यालय को ऐसे विद्यार्थियों पर गर्व है
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यह विद्यार्थी सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। जिस प्रकार इन विद्यार्थियों ने मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा ले कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। महाविद्यालय को ऐसे विद्यार्थियों पर गर्व है। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ शशि प्रभा ने बताया कि 2014 से लगातार हमारे विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी में रोजगार की कमी नहीं है। अगर विद्यार्थी में प्रतिभा है तो वह किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकता है।
अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है
आईओसीएल, एमटीएनएल, पत्रकारिता, बैंक, अनुवादक, अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में भी छात्रों के लिए रोजगार के अनेक अवसर हैं। डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि जिस प्रकार सूर्य जलकर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है। आप सब ने अथक प्रयास किया और सफलता प्राप्त की। कॉलेज प्रबंध समिति एवं प्राचार्य महोदय ने कॉलेज स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को दिया। सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ शशि प्रभा, डॉ गुरनाम, डॉ सुनीता ढांडा, डॉ जोगेश, डॉ पूजा मलिक, प्रो ऋतु, डॉ रेखा मलिक आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।