आईबी पीजी कॉलेज पानीपत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 

0
318
Panipat News/IB PG College Panipat secured first position
Panipat News/IB PG College Panipat secured first position
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप 2022-23 में भाग लिया, जिसमें करनाल पानीपत जोन में लगभग 10 कॉलेज की टीम (दयाल सिंह कॉलेज करनाल, ग्रीनवुड करनाल, जीएनके करनाल, बीएफएस गवर्नमेंट कॉलेज असंध, पाइट पानीपत, जीए कॉलेज समालखा, आईबी कॉलेज पानीपत, गवर्नमेंट कॉलेज इसराना, डीबीजी कॉलेज पानीपत और एसडी कॉलेज पानीपत) ने भाग लिया।

फाइनल मैच पाइट कॉलेज और आईबी पीजी कॉलेज के बीच में हुआ

फाइनल मैच करनाल जॉन से पाइट कॉलेज और पानीपत जॉन से आईबी पीजी कॉलेज के बीच में हुआ। जिसमें आईबी पीजी कॉलेज पानीपत ने प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज पहुंचने पर प्रबंध समिति के सदस्य परमवीर ढींगड़ा, युधिष्ठिर मिगलानी और प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनको बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। शारीरिक विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार जी और प्रोफेसर सुरेंद्र देसवाल ने कहा कि हमारी आईबी महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत की है।