आज समाज डिजिटल, Panipat News
पानीपत। जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा बीबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति के प्रभाव रखा गया, जिसमें कक्षा के 23 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में विकास होता है। ज्ञान को बढ़ावा मिलता है।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की विषय में रुचि बढ़ती है
प्रो. रीना रानी व प्रो. लीना आर्य ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। गतिविधि का संचालन प्रोफ़ेसर सुखजिंदर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित, द्वितीय स्थान ईशा व अंजलि, तृतीय स्थान कीर्ति शर्मा तथा साक्षी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की विषय में रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति सचेत रहें और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे।