Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत : आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग द्वारा बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विदाई समारोह के अवसर पर सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में बिताए हुए समय को भावुकता से याद रखते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने अपनी पूरी क्षमता से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाए हैं और अब इन विद्यार्थियों को यहां से प्राप्त शिक्षा और प्रशिक्षण से भविष्य में अपना स्थान बनाना है। यह सर्वविदित है कि समय चुनौतियों से भरपूर है, परंतु अपने पुरुषार्थ से उन का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है।
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
महाविद्यालय की उप प्राचार्या रंजना शर्मा ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और आग्रह किया कि आज के तकनीकी युग में जुड़ाव के कई साधन उपलब्ध हैं, अतः महाविद्यालय से आप भविष्य में भी जुड़े रह सकते हैं। इस तरह से आप अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय पहचान को बनाने के साथ अपने दायित्व भी निभा सकते हैं। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन, रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में छटा बिखेरी। बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन किया और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
मंच का संचालन मेघा और सोनाक्षी ने किया
बीएससी तृतीय वर्ष से छात्र प्रदीप ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा सीमा ने मिस फेयरवेल का खिताब जीता। विदाई से पूर्व विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा। मंच का संचालन मेघा और सोनाक्षी ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र हर्षित व छात्रा स्नेहा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद ईशाक, प्रो. पवन कुमार, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी, प्रो. भावना मलिक एवं प्रो. शिवानी ने शामिल होकर विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। गैर-शिक्षक वर्ग से राममेहर शर्मा, यामीन, राजेश, पवन, पंकज, ओमपाल एवं नीलम ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम
यह भी पढ़ें : Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत