Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College,पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा बीकॉम तथा बीबीए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के वाइस प्रेसिडेंट बलराम नंदवानी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब इन विद्यार्थियों को आगे भविष्य में आने वाली चुनौतियो का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है।
रैम्प वॉक, गेम्स आदि में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया
महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ.सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। मिस्टर फेयरवेल और मिस् फेयरवेल के ख़िताब के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. माधवी, प्रो. ज्योति ने निभाई। छात्र कृष ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा शिवानी ने मिस फेयरवेल का खिताब हासिल किया।
विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों को दिल से सराहा
विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा। सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी शिरकत करके इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। मंच का संचालन प्रो. आकांक्षा, प्रो.सोनिया विरमानी, प्रो.हिमांशी व उनके नेतृत्व में चार विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम डॉ.किरण मदान, डॉ.पूनम मदान, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, प्रो.विनीता, प्रो. साक्षी, प्रो.करुणा, प्रो. रितिका, प्रो. निशा गुप्ता,प्रो. रीना, प्रो.रुचिका, प्रो. मनित, प्रो. पूजा, प्रो. सुखजिंदर सिंह, प्रो. जागृति, प्रो.निशा गोयल, प्रो.आंचल, प्रो. शिखा ने अहम भूमिका निभाई।