Panipat News कुवि की मेरिट सूची में छाए आईबी कॉलेज के विद्यार्थी 

0
115
पानीपत। आईबी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा राधिका ने पांचवां, मनीषा ने छठा, प्रीति ने दसवां तथा एमए हिंदी अन्तिम वर्ष की छात्रा पूजा ने पांचवां, ज्योति ने आठवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के साथ साथ माता पिता का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज की परंपरा के अनुसार विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 में आने वाले विद्यार्थियोंको कड़ी मेहनत करनी पड़ती हें। उपप्राचार्य व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि हमें बताते हुए गर्व महसूस हो रहा हैं कि हमारे महाविद्यालय में एमए हिंदी के लगभग 120 से भी अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। विद्यार्थी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व प्राध्यापको की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को दिया | इस अवसर पर डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ.जोगेश, डॉ. निर्मला व डॉ. पूजा मौजूद रहे।