Panipat News आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा

0
191
IB college students did industrial visit

पानीपत। आईबी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो मिलन शर्मा, प्रो मोहित एवं प्रो पूजा की अगुवाई में बी.सी.ए प्रथम वर्ष के 80 विद्यार्थियों के लिए हारट्रॉन मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गुड़गांव का औद्योगिक दौरा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है क्योंकि कंप्यूटर साइंस विषय  को सिर्फ किताबों में ही नहीं सीखा जा सकता है बल्कि इसके लिए व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता होती है। हारट्रॉन पहुंचने पर  नवीन चौधरी, राजेश दलाल  ने दल का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया की भारत को डिजिटल रूप से सक्षम राष्ट्र, ‘डिजिटल रूप से सशक्त समाज’ और ‘ज्ञान’ में बदलने की दृष्टि के साथ ‘स्किल इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रमों जैसे भारत सरकार के कई प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए हारट्रॉन को प्रमुख ड्राइविंग विभाग में से एक होने का सम्मान है। इसके पश्चात राजेश ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप प्रोसेस और एप्प डेवलपमेंट प्रोसेस को विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया। उसके बाद विद्यार्थियों ने हारट्रॉन में नवनिर्मित इनोवेशन लैब में हो रहे अनुसंधान और विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस औद्योगिक दौरे  का नेतृत्व प्रो. अश्वनी गुप्ता  सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आज का यह भ्रमण बहुत सफल रहा और हमारे विद्यार्थियों ने इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में अपना ज्ञान अर्जित किया तथा इस तरह की विजिट से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोज़र मिलता है और भविष्य में भी ऐसे विजिट आयोजित किये जाते रहेंगे।