आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

0
228
Panipat News/IB College students did industrial tour
Panipat News/IB College students did industrial tour

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट और करियर गाइडेंस इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सभी कोर्सेस के अंतिम वर्ष के लगभग 30 विद्यार्थियों को टाटा एंटरप्राइज की जुडियो प्रतिष्ठान में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरे को प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग और प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा – हमारा उद्देश्य रहता है कि हम विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उन्मुख बनाएं , इसी क्रम में महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को भिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करता रहा है।

विद्यार्थियों को फैशन रिटेल के सेक्टर में उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया 

गौरतलब है कि आज के समय मे रोजगार के अवसरों में भिन्नता आयी है जिसका कारण है प्रतिस्पर्धा और नए स्टार्टअप्स। इसी क्रम में विद्यार्थियों को फैशन रिटेल के सेक्टर में उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया गया।
प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा प्रैक्टिकल एक्सपोज़र विद्यार्थियों को अपना कैरियर के चुनाव में बहुत मदद करती हैं, हमारी कोशिश है कि प्रत्येक विद्यार्थी अध्ययन के साथ -2 प्रतिभा और कौशल   के विकास पर ध्यान दें। भ्रमण को सफल बनाने में मेधा टीम से क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष गुप्ता, विवेक शर्मा, और शाहिद के साथ प्लेसमेंट टीम से प्रो. निशा, प्रो मानसी ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

ये भी पढ़ें :करनाल जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook