पानीपत। रविवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का गंगा हेचरी भालसी पहुंचन पर चौधरी प्रेम सिंह भालसी व नवीन नैन भालसी, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां व पीएस कलवानियां की अध्यक्षता में स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं हर वक़्त किसानों के साथ था, हूँ ओर हमेशा रहूँगा। इस दौरान मलिक साहब ने बताया कि मैं किसानों के हित के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूँ, मैं किसान के घर में पैदा हुआ हूं। मैंने किसान कमेरे वर्ग की पीड़ाओं को देखा है। मैं पद पर रहूं या ना रहूं यह मेरे लिए जरूरी नहीं है, लेकिन मेरे लिए जरूरी है मैं मेरे परिवार, मेरे समुदाय और मेरे वर्ग के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा।
किसान और कमेरे वर्ग के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा
पद आते और जाते रहते है मैं गवर्नर बनकर मेरी मां की खोख में पैदा नहीं हुआ। किसान और कमेरे वर्ग के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। किसान बिरादरी के लोगों से आह्वान करता हूं कि अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए जमीन और जंगल को बचाने की लड़ाई शुरू हो चुकी है इस लड़ाई को हम सब मिलकर और आगे लेकर के जाएंगे चाहे मुझे प्रदेश और देश की सरकारों से लड़ना पड़े तो भी मैं लड़ने के लिए हमेशा तैयार हूं जिस तरीके से दीनबंधु रहे आज़म सर छोटू राम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल ने हमें किसान और कमरे वर्क के लिए संघर्ष करना सिखाया है उसी परिपाटी को हम आगे लेकर जाएंगे और मेरे समुदाय के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
किसान बिरादरी हमेशा मलिक साहब की एक आवाज़ पर संघर्ष के लिए तैयार
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद हरियाणा प्रदेश के प्रतिनिधि नवीन नैन भालसी ने कहा कि चौ. सतपाल मलिक केंद्र में मंत्री रहे सांसद रहे और पांच राज्यों के गवर्नर रह चुके हैं । जम्मू और कश्मीर के गवर्नर रहते हुए चौधरी सतपाल मलिक ने ही जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया 370 जैसी धारा को हटाकर मलिक साहब ने एक मिसाल देश में पेश कारी है। जबकि किसान आंदोलन के दौरान चौ सतपाल मलिक ने किसानों के हित के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हम चौधरी सतपाल मलिक जी को विश्वास दिलाते हैं की हरियाणा प्रदेश की किसान बिरादरी हमेशा मलिक साहब की एक आवाज़ पर संघर्ष के लिए तैयार है।
जनता हमेशा मलिक साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी
इस दौरान चौधरी प्रेम सिंह नैन भालसी ने बताया कि चौ. सतपाल मलिक को पद की लालसा नहीं हैं, बल्कि उनका पूरा फोकस किसान हित में है, और भालसी की जनता हमेशा मलिक साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां ने बताया कि पूरे देश में किसान बिरादरी के लिए दूरदराज़ के ग्रामीण आंचल में घूम घूम कर जनमत तैयार किया जाएगा और उस जनमत को तैयार करके किसान और कमरे वर्ग के लिए उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे और यह संघर्ष शुरूआती दौर में है इसको मंजिल पर पहुंचा कर किसान और कमरे वर्ग को संबल प्रदान करेंगे।
किसान और कमेरे वर्ग के हक और अधिकार में प्रदेश और देश की सरकारें फैसला ले
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक पीएस कलवानियां ने बताया कि किसान विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर रहा है इस संघर्ष को दूर दराज के ग्रामीण आंचल की परिस्थितियों से जोड़कर एक आंदोलन का रूप तैयार करेंगे और यह आंदोलन प्रदेश और देश की सत्ता को चुनौती देगा, जिससे किसान और कमेरे वर्ग के हक और अधिकार में प्रदेश और देश की सरकारें फैसला ले। इस दौरान गंगा हेचरी भालसी पानीपत पहुँचने पर सत्यपाल मलिक ने दोपहर का लन्च किया व उसके बाद यहाँ भालसी में किसान सभा सम्बोधित किया।