गरीब जनता के दुख दर्द में शामिल होने के मकसद से राजनीति में आया हूं : विजय जैन

0
272
Panipat News/I have entered politics for the purpose of joining the sufferings of poor people: Vijay Jain
Panipat News/I have entered politics for the purpose of joining the sufferings of poor people: Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता वरिष्ठ समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति पार्षद विजय जैन ने ग्रामीण हलके के वार्ड नंबर 13 की विद्यानंद कॉलोनी में जनसंपर्क करके सभा को संबोधित किया। मंच संचालन डॉ ओमपाल पंवार ने किया और कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से पार्षद विजय जैन का भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा है कि मैं पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों में बसे गरीब जनता के दुख दर्द में शामिल होने के मकसद से राजनीति में आया हूं।

गरीबों में ही भगवान का वास होता है

गरीबों की सेवा करने से ही मुझे बहुत आनंद आता है। उन्होंने कहा है कि गरीबों में ही भगवान का वास होता है। हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की और उन्हीं की कृपा से पानीपत ग्रामीण हल्के की सभी कॉलोनियों को नियमित किया गया, जिनमें आज बहुत ही विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह सभी हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की देन है। इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि पार्षद विजय जैन समाज सेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं और यह व्यक्ति हलके की गरीब जनता की जो कि कॉलोनियों में बसे हैं उनके सुख-दुख में उनकी सेवा करते रहेंगे।

 

Panipat News/I have entered politics for the purpose of joining the sufferings of poor people: Vijay Jain
Panipat News/I have entered politics for the purpose of joining the sufferings of poor people: Vijay Jain

जैन लगभग 30 वर्षों से गरीब जनता की सेवा कर रहे हैं

उन्होंने कहा है कि विजय जैन लगभग 30 वर्षों से शहर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर के गरीब जनता की सेवा कर रहे हैं। ऐसे सामाजिक व्यक्ति का ग्रामीण हलके में राजनीतिक तौर पर आना एक बहुत ही बड़ा शुभ संकेत है। इस अवसर पर संतोष राणा, दिनेश शर्मा, राजकुमार फौजी, डॉ. ओमपाल पंवार, रामरति देवी, रामपाल, चंचल रानी, गजेंद्र मास्टर, डॉ. सोहनलाल, अमित राणा, कुलदीप राणा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन