(Panipat News) पानीपत। आई.बी. महाविद्यालय पानीपत में जीव विज्ञान एसोसिएशन द्वारा विभाग के छात्र छात्राओं के लिए विशेष योगा सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन के संदर्भ में प्राचार्य डॉ.अजय गर्ग ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग सभी के लिए अनिवार्य है। आज के समय में लोग जीवन और व्यवसाय के कार्यों में इतने व्यस्त हैं कि वो अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालना जैसे भूल ही गए हैं। योग एक आशा की किरण की तरह पूरे विश्व को दिखाई दे रहा है।
डॉ. निधान सिंह (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान) ने कहा कि किसी भी मनुष्य को अपने जीवन में सफल होने के लिए सर्वप्रथम स्वस्थ शरीर चाहिए और रोग मुक्त मनुष्य ही अपना और समाज का कोई दायित्व निभा सकता है। प्रो. पवन कुमार विभाग अध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग ने कहा कि योग से जीवन व्यवस्थित व अनुशासित रहता है जो सभी के लिए अनिवार्य है। प्रो. नीलम थरेजा जो कि स्वयं एक प्रशिक्षित योग निर्देशिका हैं, ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग जैसे सूर्य नमस्कार,भद्रासन, उष्ट्रासन, मंडूकासन, ताड़ासन आदि के बारे में न सिर्फ बताया अपितु इन सभी आसनों को सब ने मिलकर सीखा। विद्यार्थियों ने विशेष योग क्लास का भरपूर लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रो. अंजूश्री, डाॅ. हरप्रीत कौर, प्रो. खुशी भी मौजूद रहे।