मैं हूं मिस्टर पानी करेंगे देशवासियों को पानी बचाने के लिए जागरूक
Panipat News/I am Mr. Water will make countrymen aware to save water
पानी की चिट्ठी प्रोजेक्ट के तहत लोगों को कर रहे जागरूक, डॉ. मोना कर रहीं जागरूक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने पानी की चिट्ठी के तहत अब नया प्रोजेक्ट मैं हूं मिस्टर पानी अभियान शुरू किया है। जिसमें अब नए आर्कषक नाम के साथ देशवासियों को जागरूक करने का काम करेंगे। जिसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्माटोलॉजिस्ट, वेनरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट हरियाणा नव निर्वाचित प्रधान डॉक्टर मोना भी इस अभियान में लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। वार्षिक कॉन्फ्रेंस आइएडीवीएल एचएसबी 2022 कसोली में लॉन्च किया गया। हरियाणा इकाई के नव निर्वाचित प्रधान डॉ मोना व समस्त टीम ने मैं हूं मिस्टर पानी लॉन्च किया।
पानी पृथ्वी की अमूल्य निधि है इसका सदुपयोग ही समृद्धि लाएगा
डॉ. सुमित ने बताया कि पानी पृथ्वी की अमूल्य निधि है इसका सदुपयोग ही समृद्धि लाएगा। डॉ. विकास ने बताया कि प्रोजेक्ट को प्रतिष्ठा फाउंडेशन टीम चेंज मेकर्स से ऐशनी शर्मा ने निर्देशित किया। प्रतिष्ठा फाउंडेशन की फाउंडर डॉ. कुजल प्रतिष्ठा ने बताया कि उनकी संस्था अब एक और मुहिम के तहत लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक कर रही है साथ ही पानी बचाने के उपाए भी बता रही है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि पानी गर्मी में ही बचाना चाहिए हर मौसम में पानी को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सुमित ने सभी का धन्यवाद किया। डॉ. केऐल चोपड़ा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. प्रेरणा यादव, डॉ. वान्या नारायण, डॉ. विकास गुप्ता,डॉ. दानिश अरोरा उपस्थित रहे।