घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

0
387
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के धनसौली गांव में सोमवार देर रात शराब पीने से टोकने व घरेलू कलह के चलते पति ने सो रही पत्नी के सिर व गर्दन पर फावड़े से वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने दूसरे कमरे में सो रहे बेटे व मां को वारदात की जानकारी भी दे दी। घटना सुबह करीब पौने तीन बजे की है। धनसौली गांव का मेजर सिंह खेतीबाड़ी करता है। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी 46 वर्षीय बबीता के साथ झगड़ा करता था। पत्नी उसे शराब पीने से टोकती थी। गत रात्रि मेजर ने शराब पीकर पत्नी के साथ झगड़ा किया था।

वारदात के बाद पछतावा नहीं था

बेटा प्रिंस व मां राजो दूसरे कमरे में सो रहे थे और बबीता दूसरे कमरे में सो रही थी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मेजर सिंह घर पर ही रहा। उसने भागने का प्रयास नहीं किया। उसे वारदात के बाद पछतावा नहीं था। सनौली थाना पुलिस ने आरोपित मेजर को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने करीब सात बजे गांव के निवर्तमान सरपंच हरविंद्र को वारदात की सूचना दी। सरपंच ने सनौली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर सनौली थाना प्रभारी जगजीत सिंह व एफएसएल की टीम पहुंची और छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बबीता का एक बेटा व बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन