पति ने चाकुओं से गोदकर की पत्नी की हत्या

0
327
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के सेक्टर – 29 इंडस्ट्रियल एरिया के विश्वकर्मा चौक पर एक व्यक्ति ने दिन- दहाड़े बीच चौक पर अपनी पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। आरोपी पति ने महिला के पेट में ताबड़तोड़ धारदार चाकू से हमला किया गया। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। महिला खून से लथपथ हालत में वहीं जमीन पर गिर गई। करीब आधा घंटा तक महिला वही तड़पती रही। इसके बाद उसके फैक्टरी वर्कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां करीब एक घंटा उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्यारोपी महिला का पति ही है।

हमला करने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार

जानकारी देते हुए सुल्तान ने बताया कि वह बबैल रोड का रहने वाला है। वह सेक्टर 29 पार्ट 2 की सिंटेक्स फैक्ट्री नंबर 196 में काम करता है। फैक्ट्री में पूजा (31) नाम की महिला भी करीब 1 साल से काम करती थी। वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। पानीपत में गांव गढ़ी में किराए के मकान में रहती है। गुरुवार दोपहर को पूजा हाफ डे लेकर फैक्ट्री से घर की ओर जा रही थी। फैक्ट्री से करीब 800 मीटर दूर विश्वकर्मा चौक पर दूसरी ओर से पूजा का पति आया और उसने वहां आते ही उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश और वारदात के कारण जानने में पुलिस जुट गई है।

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें :युवक ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर किया अगवा

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook