• अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिनिधियों ने पाइट की आइडिया लैब को सराहा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हंगरी की राजधानी बुडापेस्‍ट स्थित बुडापेस्‍ट बिजनेस स्‍कूल और पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) के मध्‍य शिक्षा को लेकर एमओयू यानी मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग पर हस्‍ताक्षर हुए। दोनों संस्‍थान के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर शिक्षा को न केवल बढ़ावा देंगे, बल्कि एक-दूसरे की संस्‍कृति को भी समझ सकेंगे। यूरोप में हो रहे तकनीकी बदलावों का सीधा लाभ पाइट के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। बुडापेस्‍ट बिजनेस स्‍कूल की अंतरराष्‍ट्रीय समन्‍वयक डेनिसजा ब्‍लेनर एवं नोरा जिनासी ने पाइट की आइडिया लैब को सराहते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोगों को वह बुडपेस्‍ट में भी लागू कराएंगी।

तकनीक के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफल जरूर होंगे

पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए अब केवल मुद्रा से ही काम नहीं चलेगा। आपके पास नया विचार भी होना चाहिए। आज का युग स्‍टार्टअप का है। ये स्‍टार्टअप तभी चलते हैं, जब आउट आफ द बॉक्‍स सोचते हैं। तकनीक के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफल जरूर होंगे। इसी लक्ष्‍य को लेकर बुडापेस्‍ट और पाइट के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान का समझौता हुआ है। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, एमबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा एवं विभाग के प्रमुख सदस्‍य मौजूद रहे।

दोनों को ये फायदा होगा

हंगरी की राजधानी का ये सबसे बड़ा शिक्षण संस्‍थान है, जहां पर 18 हजार बच्‍चे पढ़ते हैं। बिजनेस स्‍कूल में जहां शोध कार्य चलते रहते हैं, वहीं बड़ी कंपनियों के सीईओ और निदेशक यहां लेक्‍चर देने पहुंचते हैं। पाइट के शिक्षक इस शिक्षण संस्‍थान में जाएंगे, वहीं बुडापेस्‍ट बिजनेस स्‍कूल के शिक्षक यहां आएंगे। इसी तरह छात्र-छात्राएं भी इस तरह की शिक्षा हासिल करेंगे।