Humana People to People India Organization ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
306
Panipat News/Humana People to People India Organization
Panipat News/Humana People to People India Organization
Aaj Samaj (आज समाज),Humana People to People India Organization,पानीपत : मंगलवार को ज्योति कॉलोनी वार्ड 1 में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड सीडब्ल्यूएसएन विषय के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। प्रोजेक्ट हेड ज्योतिष कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा सीडब्ल्यूएसएन प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऐसे स्पेशल नीड चाइल्ड को सर्वे के माध्यम से उनके परिवार तक पहुंच कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा उनके माता-पिता को दिव्यांगता सर्टिफिकेट एवं स्कूल से मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।

20 क्षेत्रों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित किया

सलाहकार सुधा झा ने बताया कि हुमाना संस्था द्वारा पानीपत के विभिन्न 20 क्षेत्रों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित किया गया है एवं उन्हें उचित सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, इसमें संबंधित विभाग एवं सरकारी विद्यालय के स्पेशल रिसोर्स टीचर की मदद ली जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी एवं दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट हेड बास्ता मराडी, सुधा झा, गीता, बाल अधिकार सुरक्षा समिति से प्रधान सतपाल चहल, भले राम शर्मा, नारायण दत्त, सुमन सिंह ,अनीता  गुप्ता आदि उपस्थित रहे।