हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति ने श्रद्धा भाव से मनाई अंबेडकर जयंती

0
190
Panipat News/Humana People to People India and Child Rights Protection Committee
Panipat News/Humana People to People India and Child Rights Protection Committee
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति सदस्यों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनकल्याण के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया। सचिव साहिना ने बताया समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। महिलाओं को सशक्त बनाया।

समिति लगातार बच्चों के अधिकार संरक्षण को लेकर कार्य करती है

प्रधान सतपाल चहल ने कहा हमारी संस्था भी उनके बताए मार्गों पर चलकर जरूरतमंद बच्चों के अधिकार का संरक्षण करती है। समिति लगातार बच्चों के अधिकार संरक्षण को लेकर कार्य करती है बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ती है अभी भी लगातार सर्वे के माध्यम से बच्चों को स्कूल में जोड़ा जा रहा है। बाल श्रम, बाल विवाह बाल शोषण जैसे सभी कुरीतियों के खिलाफ संस्था लगातार काम कर रही है। सभी सदस्यों ने बाबा साहब की जयंती पर यह प्रण लिया आगे भी इसी प्रकार सभी प्रकार की भेदभाव को मिटाकर समाज में लगातार सुधार लाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सतपाल चहल, शिक्षिका कांता देवी, किरण शर्मा, सुधा झा, शाहिना, गीता, अनीता गुप्ता, अनिल, दीपक सभी मौजूद रहे।