Save the Air – Awareness Campaign : हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति द्वारा सेव द एयर जागरूकता अभियान का आयोजन

0
344
Panipat News/Humana People to People India
Panipat News/Humana People to People India
Aaj Samaj (आज समाज), Save the Air – Awareness Campaign, पानीपत : नूरवाला स्थित अंबेडकर भवन में बुधवार को हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं बाल अधिकार सुरक्षा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए “सेव द एयर” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश वर्मा नैशनल प्रोग्राम मैनेजर हुमाना दिल्ली से रहे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुमाना के विभिन्न एजुकेशन सेंटर से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधित ड्रॉइंग बनाई, जिसका एग्जिबिशन लगाया गया।

वायु को प्रदूषण से बचाने के लिए आगे आना होगा

ड्राइंग प्रतियोगिता में संभावना स्कूल पानीपत एवं गुड़गांव कदम सेंटर के बच्चों ने हिस्सा लिया। सूर्य वर्मा ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया “वायु है तो आयु है”। अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वायु को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें आगे आना होगा। समिति सदस्यों ने सामूहिक संकल्प लिया सभी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे एवं कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर संभावना स्कूल हेड राकेश राजपूत, एएसीएल हेड बस्ता मराडी, सोमनाथ बिका, रोशनलाल प्रधान, राजेंद्र, सतपाल चहल, कर्मवीर, एडवोकेट कोमल, शिक्षिका कांता, दीपक कटारिया,  ज्योतिष, अनिल, साहिना, गीता, सुधा झा,सीमा, संजीव, सुमन सिंह, शकुंतला, राज सिंह, हुकुमचंद, गुलशन उपस्थित रहे।