- हवन के उपरांत रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन
- 65 लोगों ने किया रक्तदान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 4 फरवरी से 7 फरवरी तक होने वाले श्री राधा रमण मंदिर विराट नगर मॉडल टाउन के 24वें वार्षिक महोत्सव के पहले दिन विशाल हवन के साथ श्री श्री 1008 ब्रह्म ऋषि नाथ महाराज के पावन सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। हवन के मुख्य यजमान दीपक छाबड़ा, लवकेश गुप्ता, अचिन रहेजा, कमल दुआ, रमन मल्होत्रा ने सप्तनिक हवन की आहुतियां डाली। हवन के उपरांत रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन होगा
वार्ड नंबर 21 के निगम पार्षद संजीव दहिया ने भी रक्तदान कर इस पावन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने लंगर प्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रधान विपिन चुघ, महेश भाटिया, राजीव कंसल, प्रदीप भंडारी, गुलशन बरेजा, विकी अरोड़ा, राहुल मनचंदा, सुदेश कंसल, संतलाल कपूर आदि उपस्थित रहे। 5 तारीख, रविवार को शाम 6:00 बजे एक श्याम राधा रानी के नाम प्रिंस छाबड़ा लुधियाना से गुणगान करेंगे। भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें : द्वितीय होर्ट एक्सपो 2023 आज से सुन्दरह में शुरू
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
Connect With Us: Twitter Facebook