आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री सनातन धर्म संगठन पानीपत के वार्षिकोत्सव के अवसर पर तत्वावधान में रविवार को एक विशाल निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प सनौली रोड स्थित श्री सिद्ध बाबा कांशी गिरि मन्दिर में लगाया गया जहां नगर के प्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा लगभग 750 मरीजों का फ्री चैकअप किया गया एवं फ्री आयुर्वेदिक दवाईयां भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विनोद धमीजा, अशोक बांगा, सतीश गोयल द्वारा सिद्ध बाबा कांशी गिरि की पूजा आराधना से हुआ।
शिविर में आने वाले मरीजों का फालोअप भी लिया जाएगा
तत्पश्चात जगन्नाथ धाम हरिद्वार से पधारे स्वामी अरूणदास महाराज, वेद गोस्वामी, श्रीनाथ महाराज द्वारा मुख्य अतिथियों एवं कैम्प में सेवा प्रदान कर रहे डाक्टर्स डा. सचिन अबरोल, डा. गौरव पुनिया, डा. प्रीति खुराना, डा. मनीष, डा. वरूण गोगिया, डा. देवांशु शर्मा एवं सुनील चावला का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों का फालोअप भी लिया जाएगा। जिन मरीजों को आंखों के मोतियाबिन्द के आप्रेशन की जरूरत बताई जाएगी। उनका संगठन द्वारा फ्री ऑप्रेशन भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में 750 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
ये रहे मौजूद
आज के कार्यक्रम में स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज, लोकेश नांगरू, भीम सचदेवा, विक्की तत्याल, बसंत रामदेव, विकास गोयल, युधिष्ठिर शर्मा, आरएन रावल, कृष्ण गोपाल सेठी, डा. रमेश चुघ, सुभाष गुलाटी, सतनाम दास मिगलानी, कृष्ण रेवड़ी, अशोक नारंग, मदन डुडेजा, सुभाष बठला, आत्म प्रकाश लखीना, कृष्ण मुरारी चुघ, युद्धवीर रेवड़ी, वेद प्रकाश शर्मा, ओम ढींगड़ा, सतीश गुप्ता, हरीश टुटेजा, लीला कृष्ण भाटिया, पंकज आहुजा, आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन
ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट