आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने रविवार की सायं मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए तहसील कैंप के जवाहर नगर में घर पर बम पटाखे बेच रहे युवक को भारी मात्रा में बम पटाखों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी जवाहर नगर तहसील कैंप के रूप में हुई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मवीर खर्ब ने बताया रविवार को थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान फतेहपुरी चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी जवाहर नगर तहसील कैंप अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है।
लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला
पुलिस टीम ने नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी करने उपरांत उनकी मौजूदगी में तहसील कैंप के जवाहर नगर में नरेश के मकान पर दबिश दे भारी मात्रा में बम पटाखें बरामद किए। इनमें अनार बम, राकेट, फुलझड़ी, चक्करी, बिजली बम, कलर फलावर शाट बम सहित विभन्न ब्रांड के नाम से अंकित बम पटाखों के पैकेट बरामद किये गए। मौके पर आरोपी नरेश से पटाखे बेचने से संबधित लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। बरामद पटाखों को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी नरेश के खिलाफ थाना तहसील कैंप में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम
ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने