Khalsa Fateh March : एचएसजीएमसी ने खालसा फतेह मार्च का पानीपत में किया भव्य स्वागत

0
334
Panipat News/HSGMC gave grand welcome to Khalsa Fateh March in Panipat
Panipat News/HSGMC gave grand welcome to Khalsa Fateh March in Panipat
  • कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा व मेंबर साहिबान तथा संगत रही मौजूद

 

Aaj Samaj (आज समाज), Khalsa Fateh March, : दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की अगुवाई में आरंभ हुए खालसा फतेह मार्च का हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा प्रदेश में भव्य स्वागत किया गया। पानीपत में पहुंचने पर संस्था के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, बाबा दविंदर सिंह इसराना साहिब वाले, मेंबर मलकीत सिंह, भूपिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह लाडी तथा पानीपत के सभी गुरुद्वारा साहिबान से संगत ने उत्साहपूर्वक खालसा फतेह मार्च का स्वागत किया। बता दें कि यह फतेह मार्च देश की राजधानी नई दिल्ली से आरंभ हुआ है और इसका समापन श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब में होगा। जब खालसा फतेह मार्च शहर में पहुंचा, तो उत्साह से लबरेज संगत ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोष व सतनाम वाहेगुरु के नाम सिमरन के साथ स्वागत किया। संगत द्वारा फतेह मार्च पर पुष्पवर्षा भी की गई।

 

श्री अकाल तखत साहिब श्री अमृतसर साहिब में संपन्न होगा

इस दौरान संगत में शामिल बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुर्जर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्वागत के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने बताया कि यह खालसा फतेह मार्च सिख पंथ के महान जरनैल जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी के 300 साला शताबदी को समर्पित है, जिसका शुभारंभ गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब दिल्ली से हुआ है, जो श्री अकाल तखत साहिब श्री अमृतसर साहिब में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि खालसा फतेह मार्च का कुरुक्षेत्र के पीपली पैराकीट में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह, कार्यकारिणी समिति मेंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा सहित भारी तदाद में संगत भव्य अभिनंदन करेगी। इसके अलावा शाहाबाद मारकंडा और अंबाला में भी गणमान्य जनों तथा संगत द्वारा खालसा फतेह मार्च का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान भारी तदाद में संगत मौजूद रही।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Aapke Dwar: पदयात्रा के जरिये हरियाणा में अपनी खोई विरासत फिर हासिल करने की तैयारी में इनेलो

यह भी पढ़ें : Amritpal Wife Kirandeep: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को पुलिस ने लंदन जाने से रोका

यह भी पढ़ें : Pop Singer Pamela Chopra: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Connect With Us: Twitter Facebook