आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेशानुसार एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हेड ऑफिस भिवानी थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा एमडी एचपीजीसीएल के गेट नंबर 1 व 2 पर घेराव किया गया, जिसमें एमडी एचपीजीसीएल को मजबूर होकर पिछले दरवाजे डीएवी थर्मल स्कूल के गेट के रास्ते भागना पड़ा। एमडी एचपीजीसीएल के खिलाफ हेड ऑफिस भिवानी के कर्मठ व होनहार कर्मचारी में भारी रोष व्याप्त है। एमडी एचपीजीसीएल के वादाखिलाफी के कारण थर्मल प्लांट के गेट नंबर 1 गेट नंबर 2 पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।
अड़ियल रवैया छोड़कर कर्मचारियों की जायज मांगों की जल्दी पूरा करें
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पानीपत यूनिट के सर्कल सेक्रेटरी सोम प्रकाश शर्मा ने की और अपने अध्यक्षीय भाषण में कड़े शब्दों में एमडी एचपीजीसीएल को चेतावनी दी या तो समय रहते कर्मचारियों की लंबित मांगे मान लें। अन्यथा उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे और यह प्रदर्शन पूरे हरियाणा राज्य लेवल पर किया जाएगा। इस मौके पर जिला पानीपत महा संघ के चेयरमैन वेदपाल ने भी एमडी एचपीजीसीएल को समय रहते आग्रह किया कि अपना अड़ियल रवैया छोड़कर कर्मचारियों की जायज मांगों की जल्दी पूरा करें। इस अवसर पर थर्मल यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने बीएमडी एचपीजीसीएल बोर्ड मैनेजमेंट की कड़े शब्दों में निंदा की।
एमडी एचपीजीसीएल को चोर रास्ते भागने पर विवश होना पड़ा
इस अवसर पर केंद्रीय परिषद में डीजीएस जय वीर मान ने केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश अनुसार एमडी एचपीजीसीएल के खिलाफ गेट नंबर एक व गेट नंबर 2 पर जबरदस्त विरोध प्रकट किया। जिसके कारण एमडी एचपीजीसीएल को चोर रास्ते भागने पर विवश होना पड़ा। एमडी एचपीजीसीएल को चेताया या तो समय रहते जायज मांगे मान लें अन्यथा परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मंच का संचालन युवा व होनहार यूनिट सेक्रेटरी दर्शन लाल ने किया। इस गेट घेराव में राजेंद्र लाठर, अशोक, सुनील सैनी, चंद्रपाल सांवरिया, संजय पांचाल, संदीप कुमार, जय वीर शर्मा, विनोद पाल, श्यामलाल, विक्रम, अशोक नागर आदि ने जमकर विरोध किया।