आर्य कॉलेज के विद्यार्थी रितिक गोयल ने राज्यस्तरीय हिंदी कविता पाठ में पाया प्रथम स्थान 

0
186
Panipat News/Hrithik Goyal got the first position in the state level Hindi poetry recitation.
Panipat News/Hrithik Goyal got the first position in the state level Hindi poetry recitation.

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी रितिक गोयल ने राज्यस्तरीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी रितिक गोयल का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शानदार जीत के लिए उन्होंने हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दयाल सिंह कॉलेज करनाल में डॉ.रत्नचंद्र शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का कॉलेज हिंदी साहित्य परिषद के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें राज्यभर से कई महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

रितिक गोयल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुका है

प्रतियोगिता में आर्य महाविद्यालय के एम.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रितिक गोयल ने अपनी स्वरचित कविता की सुंदर प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी रितिक गोयल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुका है, हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए इससे एक मंच प्राप्त होता है और विद्यार्थियों की कला निखरती है। इस अवसर पर हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ.शालिनी, प्रो.गोपाल समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook